पत्थलगांव में खुला एकांत बार ,, शौकीनों का इंतजार हुआ खत्म ,, हॉटल मान्या रेसिडेंसी में जुड़ी नई कड़ी ,,,,

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव —- पत्थलगांव के हॉटल मान्या रेसिडेंसी परिसर में नए एकांत बार का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस मौके पर शेखरपुर आश्रम के संतोष बाबा ने विधिवत फीता खोलकर एकांत बार का शुभारंभ किया । इस दौरान एकांत बार के संचालक शेखर त्रिपाठी ने सर्वप्रथम संतोष बाबा का शाल ,श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया जिसके बाद शुभारंभ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।।
लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म —
गौरतलब है कि एकांत बार पूरे क्षेत्र का पहला बीयर बार है आसपास सैकड़ों किमी के बाद बड़े शहरों में ही बार की सुविधा उपलब्ध है देखा जाए तो रांची से रायगढ़ ,रांची से कोरबा, रांची से बिलासपुर एवं रांची से अम्बिकापुर के बीच सिर्फ पत्थलगांव में अब बार की सुविधा उपलब्ध है । जिसके खुलने का इंतजार मदिरा प्रेमियों को लंबे अरसे से था जो अब पूरा हो गया ।।