प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय पत्थलगांव पहुंच माता के आशीर्वाद लिया बाजार पारा समिति सदस्यों ने चुनरी ओढाकर श्रीमती साय का किया सम्मान

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय आज पत्थलगांव माता के दर्शन के लिए पहुंची। पत्थलगांव बाजार पारा स्थित पांडाल स्थल पर पहुंचकर श्रीमती साय ने माता का आशीर्वाद लिया जहां पंडित भक्ता महाराज द्वारा कौशल्या साय का विधि विधान से पूजा करवा कर रक्षा सूत्र बांधा ।

पश्चात पांडाल स्थल पर हो रहे बनभौरी पाठ में श्रीमती कौशल्या साय ने हिस्सा लिया एवं यज्ञ में अपनी आहुति देते हुए प्रदेशवासियों के मंगल कामना के लिए आशीर्वाद मांगा ।बाजार पारा समिति के सुनील अग्रवाल पार्षद, अजय अग्रवाल पार्षद, मुकेश अग्रवाल प्लाई ,प्रदीप ठाकुर ,देवेश अग्रवाल ,सचिन सामत, दिनेश अग्रवाल ,अमन बंसल ,दीपेश रोहिल्ला, कालू अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संतोष भांचा, सुनील गुप्ता ,आयुष बंसल, अंकित बंसल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button