नवोदय मंडी प्रांगण दुर्गा समिति द्वारा माता की जा रही अराधना भव्य ,मनमोहक पांडाल में आराधना पंडित कपिल शास्त्री प्रयागराज द्वारा विधि विधान मंत्रोचार के साथ की जा रही पूजा
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव नगर में रायगढ़ रोड ,जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड सहित मंडी प्रांगण स्थित दुर्गा समिति द्वारा माता की आराधना के लिए भव्य मनमोहन पंडाल बनाकर पूजा आराधना की जा रही है जहां प्रतिदिन हजारों लोग माता के दर्शन का अपने आप को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं ।
मंडी प्रांगण दुर्गा समिति में कमल लोहिया अपने जोड़े के साथ माता की आराधना कर रहे है जहां प्रयागराज से पहुंचे पंडित कपिल शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजा करवाई जा रही है ।प्रतिदिन मंडी प्रांगण में माता का भंडारा भी लगाया जा रहा है जिसमें हजारों लोग माता का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
पत्थलगांव विधायक , सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने मंडी प्रांगण पहुंचकर माता रानी के दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया जहां मंडी प्रांगण समिति के संजय लोहिया ,अनिल श्रृंगारिका, कैलाश कपड़ा, मनीष अग्रवाल ,महावीर भगवती ,दया अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ,मुन्ना महाराज, संजय शर्मा, सत्तू बॉम्बे फैशन ,अशोक रोहिल्ला ,सात्विक अग्रवाल द्वारा चुनरी औढाकर स्वागत किया गया।