तपकरा की जागरूक जनता की सूचना पर तपकरा पुलिस ने दो आरोपियों से गौ-मांस 59 किलो एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,* तौफीक हुसैन, सद्दाम हुसैन दोनों आरोपीगण ओड़िसा राज्य के निवासी,*

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव/जशपुर
➡️ मामला इस प्रकार है कि आज प्रातः 06 बजे केरसई की जागरूक जनता से थाना तपकरा को सूचना मिला कि ग्राम केरसई के पास रोड में मोटर सायकल क्र. ओ.डी. 23 ए/2318 में बनडेगा की ओर से तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन द्वारा गौ-मांस की तस्करी करते हुये आ रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है, इस सूचना पर थाना तपकरा से पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने के उपरांत तलाषी लेने पर उनके रखे बोरे एवं प्लास्टिक की तलाषी लेने पर कुल 59 किलो ग्राम गौ-मांस मिलने पर उसे मोटरसायकल सहित जप्त कर थाना में लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-मांस को बनडेगा से कुनकुरी की ओर ले जाना बताये। दोनों आरोपियों का कृत्य छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 5, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, स.उ.नि. रामनाथ राम, आर. पुनीत साय, आर. अनिल पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ”केरसई क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा दूसरे राज्य से गौ-मांस की तस्करी कर रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैधानिक कार्य हो रहे हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें।“

Related Articles

Back to top button