ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव

ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में आज दिनाँक 10.12.2021 को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाने हेतु प्राचार्य डी.के. अम्ब्रेला की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य द्वारा उद्बोधन में आपसी भाईचारे को बढ़ाने की बात कही गयी। टी. आर. पाटले विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा मानव के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति को नस्ल,रंग, लिंग, भाषा और धर्म के भेदभाव के बिना समान अधिकार व स्वतंत्रता दी गयी है।इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा ‘असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना’ विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक आर. एस. कांत, शशि मार्कण्डे, दीप्ति मिंज, शजे. के. भगत व अन्य महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने व परस्पर भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम के आयोजन में अनुपमा प्रधान विभागाध्यक्ष रसायन की प्रमुख भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button