भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बढाई संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा को किया विराजमान

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए बढाई संघ द्वारा पांडाल बनाकर साज सज्जा की गई भगवान विश्वकर्मा को पूरे विधि विधान वैदिक अनुष्ठान के साथ बढाई संघ द्वारा विराजमान किया गया वहीं नगर में गैरेज, उद्योग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही सभी पांडाल में विशेष चहल-पहल देखने को मिली वही देव शिल्पी के जयंती पर पूरा शहर भक्ति माहौल में रंग गया वहीं सभी पांडाल में बढाई संघ द्वारा देव शिल्पी विश्वकर्मा की कल हवन पूजन के साथ विसर्जन किया जावेगा । आज बढाई सघ द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

 

विश्वकर्मा जयंती पूजन को सफल बनाने में प्रदीप राणा, धीरज शर्मा ,पप्पू राणा ,सुनील शर्मा, अनिल शर्मा ,गोपी शर्मा, दिनेश पूचपांच ,विजय ,महेश ,विनोद, भुवन यादव, नरेश राणा, संतोष ,डेहरू सहित सभी बढाई संघ के लोग दिन-रात पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button