आधुनिक भारत के विश्वकर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पत्थलगांव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम पत्थलगांव विधायक गोमती साय की उपस्थिति में हुआ संपन्न

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
आज आधुनिक भारत के विश्वकर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा गया

जिसमें पत्थलगांव विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य ,मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया ।सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र के सामने प्दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात सभी आए हुए अतिथियों का नगर पंचायत सीएमओ जावेद खान द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिवस है जहां आज मोदी जी द्वारा देश के हर नागरिक जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं है उसके सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरुआत की गई थी जो अब गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है ।

मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि आज विश्वकर्मा जी की जयंती है विश्वकर्मा जी को देव शिल्पी माना जाता है वहीं भारत के विश्वकर्मा के रूप में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी है उनके द्वारा लाखों मकान देश में बनाने के लिए उपलब्ध राशि जारी की गई है वहीं छत्तीसगढ़ में भी विगत 5 साल पूर्व कांग्रेस की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास रोक दिए गए थे लेकिन अब भाजपा की सरकार आते ही प्रधानमंत्री आवास की राशि जारी कर प्रधानमंत्री आवास तेज गति से बनाए जा रहे हैं पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में 1208 मकान का आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर पंचायत में आया हुआ है जिसमें से नगर पंचायत अधिकारी के कुशल कार्य क्षमता से 786 मकान का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया गया विधायक गोमती साय के हाथों से आज हितग्राही को पूर्णता प्रमाण पत्र भी दिया गया गोमती साय ने कहा कि हमारे जिले के छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय द्वारा पत्थलगांव के लिए लगभग 800 करोड रुपए की स्वीकृति दी है जो पत्थलगांव क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा वहीं नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देते हुए विकास के आयाम गढे जाएंगे ।

आज के इस कार्यक्रम में सुरेंद्र बेसरा, अंजू टोप्पो ,मनीष अग्रवाल, श्याम नारायण गुप्ता ,सुचिता एक्का ,अंकित बंसल, सुनील गर्ग, रूप सिंह राठिया ,सुरेश साहू सहित अधिकारी, कर्मचारी नागरिक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उड़ीसा से सीधा प्रसारण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी उपस्थित लोगों को दिखाया गया भारी बारिश के बावजूद भी काफी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button