आकाशसीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत पांच घायल दो गंभीर मरिज सिविल अस्पताल में भर्ती

आकाशसीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत
पांच घायल दो गंभीर मरिज सिविल अस्पताल में भर्त
पत्थलगांव
। पत्थलगांव के तमता के नजदीकी ग्राम चंदागढ़ गांव में खेत में धान की रोपा लगा रही 7 मजदुर जिनमे लड़की एव महिलाये शामिल थी सभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. इस घटना में सभी महिलाये बुरी तरह झुलस गईं. घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे 4 लोगो को सिविल अस्पताल में भर्ती लाया गया जहा पहुंचते ही दो की मौत हो गयी,अन्य दो महिला गंभीर है वही 3 महिला को तमता स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर है जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दोपहर चंदागढ़ गांव में बारिश के बीच महिलाये रूपधर नामक किसान के खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. इस दौरान अचानक आकाशीय गाज गिरी, जिससे सभी महिलाये झुलस गईं. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने निजी वहां की व्यवस्था कर तुरंत घायलों को तमता अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया.गम्भीर हालत की वजह से 4 महिलाये को ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन से सिविल अस्पताल में लाया गया जहा पहुंचते ही दो लड़की श्रद्धा यादव, उम्र 25 व राधा यादव,उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई ।
अस्पताल में इमरजेंसी डॉक्टर का बुरा हाल
पत्थलगांव सिविल अस्पताल में एमरजैंसी डॉक्टर का बुरा हाल नजर आता है जहां डाक्टर अपनी ड्यूटी को छोड़ कभी भी इमरजेंसी वक्त पर मौजूद नहीं रहते हैं गंभीर रूप से मरीज डॉक्टर को इलाज के लिए ढूंढते हुए नजर आता है जब तक गंभीर मरीज अपनी अंतिम सांस गिनता नजर आता है। रात में यदि गंभीर मरीज अस्पताल के दरवाजे पर आता है तो रात ड्यूटी वाले डॉक्टर व नर्स अपने आराम कमरों में आराम फरमाते नजर आते हैं जहां मरिज ढूंढते हुए इधर-उधर भटकते हुए मरीज की जान गवा बैठता है वहीं अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर का कहीं पर भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है साथ ही नाइट ड्यूटी का डॉक्टर नीचे कमरा बनाया गया है जहां ड्यूटी रत डॉक्टर आराम करते नजर आते हैं जबकि रात्रि में गंभीर मरीज सीधे वार्ड पर ही मरीजों को लेकर जाते हैं


अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर पहुंचने के लिए करनी पड़ती है मस्कत

 

  • सिविल अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर चार पहिया दो पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जहां इमरजेंसी वाह घुसने के लिए कई घंटे तक मस्कत करता नजर आता है जिसके लिए समय-समय पर समाजसेवी पत्रकारों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन सिविल अस्पताल प्रबंधन मुख्य द्वार पर चार पहिया दो पहिया वाहनों का खड़ा करने पर किसी तरह की भी हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं वही आज ही समाज सेवी पत्रकारों द्वारा पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी , थाना प्रभारी विनीत पांडे ,नगर पंचायत जावेद खान को सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार की स्थिति से अवगत कराया गया था इसके बाद सिविल अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़ी गाड़ियों को हटवाया गया था आज यदि समय रहते मुख्य द्वार को खाली नहीं करवाया जाता तो गंभीर रूप से घायल चार मरीजों के लिए आफत बन जाती ।
    पुराने सिविल अस्पताल को पार्किंग बनाने की मांग
    पत्थल गांव के नागरिकों ने पुराने सिविल अस्पताल में पार्किंग स्थल बनाकर ठेका में देने के लिए कई बार जिला कलेक्टर से मांग की जा चुकी है जिस पर जिला कलेक्टर ने सिविल अस्पताल प्रबंधन को पार्किंग बनाने के लिए निर्देशित किया था किंतु सिविल अस्पताल प्रबंधन ने आज तक पार्किंग के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं करना प्रबंधन की कार्यशाली को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button