जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी प्रियांक अग्रवाल द्वारा “परिवर्तन का सफर “पुस्तक का विमोचन पूर्व उपमुख्यमंत्री पीएस सिंह देव द्वारा किया गया
जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी प्रियांक अग्रवाल द्वारा “परिवर्तन का सफर “पुस्तक का विमोचन पूर्व उपमुख्यमंत्री पीएस सिंह देव द्वारा किया गया
पत्थलगांव
जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी प्रियांक अग्रवाल द्वारा 18 साल की छोटी सी उम्र में “हौसलों की उड़ान “पुस्तक लिखी गई थी
पुस्तक के विमोचन को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत द्वारा किया गया था वही प्रियांक अग्रवाल द्वारा अपनी हौसलों की उड़ान पुस्तक के पश्चात अपने 2 साल के छोटे से सफर को तय करते हुए “परिवर्तन का सफर” पुस्तक को लिखा गया
जिसका विमोचन कल छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव द्वारा अंबिकापुर कोठी घर में किया गया। टीएस सिंह देव द्वारा “परिवर्तन का सफर “पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा कि प्रियांक अग्रवाल जैसे होनहार, उत्साही ,लगनशील युवा द्वारा जिस तरह पुस्तक को लिखा गया है मेरी ओर से प्रियांक अग्रवाल को बधाई देते हुए आगे जीवन में इस तरह प्रगति के पथ पर बढ़ते हुए युवाओं के लिए एक मिसाल कायम करेंगे।