नारा वाला परिवार द्वारा अष्टभुजी महालक्ष्मी देवी एवं पाथरी माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए किया नगर भ्रमण

पत्थलगांव/मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव में आज नारा वाला परिवार द्वारा किलकिला मंदिर प्रांगण में अष्टभुजी महालक्ष्मी देवी एवं पाथरी माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कल किया जाना है जिसके लिए आज सुसज्जित वाहन में पंडित पप्पू महाराज सूरजपुर वाले द्वारा नगर भ्रमण किया गया ।

नगर भ्रमण में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं ,पुरुष व बच्चे डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे

वही कर्मा पार्टी द्वारा मनमोहक करमा नृत्य की प्रस्तुति पेश करते हुए नगर भ्रमण किया गया ।जगह-जगह आतिशबाजी की गई ।नारा वाले परिवार के महावीर प्रसाद अग्रवाल ,लक्ष्मी देवी ,नरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,रामनिवास जिंदल,अनुज जिंदल, आलोक जिंदल सहित नगर वासियों के साथ समस्त परिवार के लोग मौजूद रहे। कल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद रात्रि माता का जगराता व दिन में भंडारा का आयोजन भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button