रिमझिम फुहार के बीच निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी रथ में सवाररथ यात्रा को खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव । हिंदुओं के आस्था का महापर्व भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज रविवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ निकाली जा रही है। इस मौके पर जशपुर रोड के पुरानीबस्ती स्थित जगन्नाथ मंदिर में पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई

जिसके पश्चात विशेष रूप से सजाए गए रथ में भगवान जगन्नाथ व भाई बलभद्र की साथ बहन सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं पूर्व वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह समेत परिवारजनों व ग्रामवासियों ने रथ की परिक्रमा लगाई। जिसके बाद जयकारों की गूंज के साथ रथ खींचने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस रथयात्रा में मुड़ाबहला से रथ यात्रा नृतक मंडली द्वारा ढोल तासे और मांदर की थाप पर शानदार प्रदर्शन किया गया, बता दें कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़कों किनारे श्रद्धालुगण घरों के सामने आरती की थाली लेकर भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नजर आई।

