पत्थलगांव शहर में कानफोड़ू साईलेन्शर व स्पीड किंग युवाओं से शहर वासी परेशान स्टाइलिश वाहनों में फर्राटे भर रहे युवाओं से नागरिक हो रहे परेशान

पत्थलगांव/मुकेश अग्रवाल
शहर में आज कल मोटरसाइकिल में कान फोड़ू साईलेन्शर लगा कर वह तीन सवारी स्टाइलिश वाहनों में बैठकर युवा वर्ग तेज गति से चलते हुए शहर में लोगो को कर रहे परेशान रोजाना ज्यादातर शाम के समय सड़को में मोटरसाइकिल में मोडिफाइड किये हुए साईंलेंशर लगा कर युवाओ के द्वारा काफी स्पीड से गाड़ी चला कर लोगो को परेशान कर रहे है। जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल में कानफोड़ू साइलेंसर लगा कर अनेक लोग जो तीन तीन सवारी भी होते है। उनके द्वारा फ़र्राटे भरते हुए मोटरसाइकिल चलाया जा रहा है उनके मोटरसाइकिल के साईंलेंसर की आवाज इतनी भयावह होती है कि लगता है कि कान ही फट जाएगा साथ ही सड़को में इनके द्वारा गाड़ियों की स्पीड भी काफी ज्यादा रहती है। आखिर कब इन फ़र्राटे दार मोटरसाइकिल चला रहे युवाओं से आम जनों को राहत मिल सकेगी।
पत्थलगांव के एससीओपी धुर्वेस जायसवाल से जब तेज रफ्तार के साथ कानफोड़ू साईंलेंसर लगा कर चला रहे युवाओ की बात कही तो उन्होंने कहा कि मुझे और कई बार इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है। हमारे द्वारा जल्द ही अभियान चला कर पत्थलगांव में कानफोड़ू साईलेंशर से आम जनों को मुक्ति दिलाई जाएगी वही उन्होंने आम जनों से भी अपील की है कि अगर आपके आसपास मोडिफाइड किये साईंकलेंसर लगा कर कोई मोटरसाइकिल चला रहा है तो पुलिस को जानकारी दे हम उसके ऊपर कड़ी कार्यवाह करेंगे।

Related Articles

Back to top button