दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगी भाइयों द्वारा मैरिज गार्डन में किया जाएगा योगाभ्यास

पत्थलगांव/मुकेश अग्रवाल
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगाभ्यास की तैयारी अपने अंतिम चरण पर हैं योग प्रदर्शन के लिए पत्थलगांव नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मंगल भवन प्रेम नगर में सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाभ्यास किया जावेगा जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।

योग दिवस के आयोजन पर जन समुदाय की भागीदारी होगी वही पत्थलगांव योग समिति द्वारा भी मैरिज गार्डन में योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया जावेगा। पत्थलगांव योग समिति के योग गुरु पवन अग्रवाल द्वारा मैरिज गार्डन में अनवरत कई सालों से सुबह 5:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक योगी भाइयों के साथ योगाभ्यास किया जा रहा है जिसमें योग के पूरे डेढ़ घंटे के पैकेज में शरीर के नाखून से लेकर समस्त अंगों का योग ,प्राणायाम करवाया जाता है ।योग दिवस के लिए पत्थलगांव योग समिति के बलदेव नायक, सुंदरलाल अग्रवाल ,मुकेश अग्रवाल ,जितेंद्र अग्रवाल ,रामकुमार पटेल ,राजू गुप्ता ,खजांची अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल ,बच्चन दुबे , टिंकू अग्रवाल सहित सभी योगी भाई मौजूद रहेंगे।

