दहेज में 10 लाख या कार की मांग पूरी नहीं हुई तो लौट गई बारात, थाने पहुंचा मामला, रौनियार समाज के जिलाध्यक्ष ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव/जशपुर
दहेज के लालच के कारण फिर एक बनता हुआ रिश्ता टूट गया और लड़की के साथ पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ भी टूट पड़ा। जयमाला के बाद दुल्हे द्वारा नगद 10 लाख या कार की मांग कर देने से बात बिगड़ गई और मिन्नतों के बाद मामला झड़प में बदल गया जिसके बाद रातों रात पूरे बाराती बैरंक वापस भाग गए। दुल्हन पक्ष ने मामले की शिकायत थाने में भी की परन्तु मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
इस संबंध में मिली जानकारीे के अनुसार जशपुर जिले के लोदाम निवासी दवा व्यवसाई अजय गुप्ता ने अपनी पुत्री की शादी तपकरा निवासी नितेश कुमार गुप्ता पिता कुलेन्द्र गुप्ता के साथ तय की थी। दुल्हन पक्ष के अनुसार विवाह से पूर्व ही दुल्हा पक्ष को सात लाख रूपये दिये गए थे। इसके अलावा तीन पिकप में घरेलु जरूरत का सामान भी दिया गया था।कल सोमवार की रात जब बारात आई तो बारातियों की यथासंभव आवभगत भी की गई, जयमाला तक सबकुछ ठीक-ठाक था परन्तु जयमाला के बाद शादी के मंडप में वैवाहिक रस्म के लिए जब दूल्हे को मण्डप की ओर आमंत्रित किया गया तो दूल्हे और उसके परिवार ने एक कार या 10 लाख और नगद राशि की मांग शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित मांग पर कन्या पक्ष परिवार के होश उड़ गए।दुल्हन पक्ष के अनुसार दूल्हा पक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा वहीं दुल्हन के परिजनों ने हाथ जोड़कर मिन्नतें की इसपर भी जब बात नहीं बनी तो वहां विवाद प्रारंभ हो गया जिसके बाद मामूली झड़प भी हुई। दुल्हन के पक्ष ने रात में ही थाने पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद उन्हें विवाह हो जाने की उम्मीद थी लेकिन सुबह तक दूल्हा पक्ष शादी के लिए नहीं पहुंचा और रातों-रात पूरी बारात भी गांव से गायब हो गई। इस घटना को लेकर पूरे लोदाम क्षेत्र के निवासी लामबन्द हो गए हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रौनियार समाज के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता से जब हमारे संवाददाता ने दहेज के बगैर बारात वापस लौटने मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं वही मेरे द्वारा मामले को समझ कर पूरी घटना की तहकीकात कर कड़ी से कड़ी समाज द्वारा कार्यवाही की जावेगी ऐसी घटना होना समाज के लिए निश्चित रूप से बहुत ही शर्मनाक है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसपुर प्रतिभा पांडे से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि लड़की पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है हमारे द्वारा बयान दर्ज किए जा रहे हैं मामले पर जिस तरह की घटना निकलकर आएगी निश्चित रूप से हमारे द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button