जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस कर रही लगातार मादक पदार्थों पर कार्यवाही पत्थलगाव एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल थाना प्रभारी भानु चंद्राकर द्वारा हजारों रुपए के गांजे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 20.03.2024 को थाना पत्थलगांव को मुखबीर से सूचना मिला कि बस स्टैंड पत्थलगांव में एक व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को रखा है, उसे तस्करी करते हुए अपने क्षेत्र की ओर ले जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल SDOP पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव द्वारा तत्काल हमराह स्टाफ मय गवाहान के घेराबंदी कर बस स्टैण्ड पत्थलगांव प्रतीक्षालय के पास आरोपी भीम प्रजापति उम्र 45 वर्ष साकिन गंगापुर, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0) को पकड़कर उससे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.840 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 60,000/- (साठ हजार) रूपये का मिलने पर उसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 20(B) NDPS ACT के अंतर्गत कार्यावाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
, स.उ.नि. शिरद साय पैंकरा. स.उ.नि.नशीरूद्दीन अंसारी, प्र0आर0 अनंत मिराज, प्र.आर. मिथलेश यादव आरक्षक आशीषन प्रभात टोप्पो, ताराचन्द्र मिरेन्द्र, पदुम वर्मा, तुलसी रात्रे, शैलेन्द्र सिंह, पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।