सावन पार्ट टू में लगातार झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
सड़कों पर छाई विरानी जनजीवन अस्त व्यस्त

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
नगर में हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है जहां मंगलवार से अनवरत बारिश की झड़ी लगी हुई है क्षेत्र के पूरे खेत पानी की सफेद चादर की तरीके से दिखाई दे रहे हैं दूर-दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है वहीं सड़कों की हालत भी दयनीय हो चुकी है जहां गड्ढे पानी से लबालब भर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं पूरा शहर पानी के कारण वीरान एवं सड़क सुनसान नजर आ रही है।
सावन का दूसरा भाग राहत लेकर आया है। सावन की झड़ी लगी हुई है। लगातार हो रही बारिश से खेतों की प्यास जहां बुझी है, वहीं नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम में भी नमी के साथ तापमान में गिरावट आ गई है। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आगामी दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है।
किसानों के चेहरे मैं चमक देखने को मिल रही है जहां खेती किसानी के काम में तेजी से हो रहा है वही पानी के कारण खेती के काम में पिछड़ चुके किसानों के लिए पानी संजीवनी का काम कर रहा है।
शहर के किनारे एनएच सड़कों के पास भरा पानी
शहर की सड़क के किनारे पानी जमा लगातार हो रहा है करोड़ों रुपए की सड़क किनारे बनाई गई नालियां गुणवत्ताहीन एवं बिना मेजरमेंट के बनाने से सड़कों का पानी नाली में नहीं बह पा रहा है जिसके कारण सड़क के दोनों ओर पानी का जमाव हो चुका है पैदल चलने वाले लोगों के लिए दिक्कतें खड़ा कर रहा है स्कूली छात्र छात्राएं सड़क किनारे पानी की वजह से स्कूल ड्रेस पर कीचड़ एवं दाग धब्बे का डर हमेशा बने रहता है।

Related Articles

Back to top button