सोलह श्रृंगार कर भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार हुए, निकले मौसी के घर पुरानी बस्ती से निकला भगवान जगन्नाथ का रथ…
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव। भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए मंगलवार को पुरानी बस्ती के जगन्नाथ मंदिर के सामने भक्तों का हुजूम लगा रहा। पुरी की ऐतिहासिक रथ यात्रा की तर्ज पर पत्थलगांव में भी आस्था और विश्वास के साथ भगवान जगन्नाथ के भक्तों द्वारा रथ दूतिया के दिन धूमधाम के साथ रथ यात्रा और मेला का आयोजन किया गया है
परंपरा के अनुसार यहां की पुरानी बस्ती स्थित विधायक रामपुकार सिंह के घर के पास से भगवान जगन्नाथ का रथ निकाला गया। इस दौरान यहा बस्ती के सैकड़ों लोगों ने भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र एवं सुभद्रा के पांव पखारे और रथ का रस्सा खींचकर भगवान जगन्नाथ को आगे बढ़ाया।इस दौरान बस्ती के लोग मादर की थाप पर झुमते गाते भी नजर आए। परंपरा के अनुसार विगत कई वर्षो से विधायक रामपुकार सिंह एवं इनके परिजनों द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ को यात्रा के लिए आगे बढ़ाया जाता है। आज भी इस परंपरा का निर्वहन कर शहर मे रथ यात्रा निकाली गई। इसके लिए सुबह से ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई।
पुलिस रही तैनात: जशपुर मार्ग में रथ मेला के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा सड़क में भारी वाहनों काे नियंत्रित करने में लगे रहे