प्रेस क्लब ने दी कर्नल ’विप्लव’ और घटना में शहीद हुए परिजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव। प्रेस क्लब के सदस्यों ने मणिपुर घटना में शहीद हुए लेप्टिनेंट और उनके परिजनों के प्रति पत्थलगांव रेस्ट हाउस में 2 मिनट का मौन धारण कर रायगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बडे़ सुपुत्र असम राइफल्स में पदस्त कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निघन को दुःखद बताते हुवे श्रद्धासुमन अर्पित किया, इस दौरान सदस्यों ने रेस्ट हाउस से बस स्टैंड इंदिरा चौक तक रैली निकालकर विप्लव त्रिपाठी अमर रहे के नारे लगाते रहे इंदिरा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस दौरान सरंक्षक विजय त्रिपाठी, सुरेंद्र चेतवानी, नीरज गुप्ता, मुकेश बंसल(मोनू), जितेंद्र गुप्ता, शिव प्रताप सिंग राजपूत, अंकित बंसल, बबलू तिवारी,सौरभ त्रिपाठी,निशामुद्दीन खान,आयुष बंसल, बाबर खान, आकाश शर्मा मौजूद रहे,

रैली के इंदिरा चौक पहुंचते ही स्थानीय नागरिकों ने भी श्रद्धांजली सभा मे शामिल होकर चौक में शहीद परिवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिजन को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमेशा विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार की इस शहादत को देश वासी याद करते रहेंगे जिन्होंने देश के लिए अपना सरवोच्च बलिदान देकर देश के लिए अमर हो गए।

Related Articles

Back to top button