अभाविप द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में की गई निः शुल्क प्याऊ की व्यवस्था

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव जिला जशपुर द्वारा आज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सार्वजनिक जगह पर निः शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई,इसका लाभ राहगीर,मजदूर लेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज चौक चौराहा, व ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानों में जाकर मटका वितरण किया गया जिसमें लोगों को आसानी शुद्ध जल प्राप्त हो सके तथा इस भीषण गर्मी में प्यासा न हो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवा कार्य द्वारा पूरे प्रदेश भर ये कार्य किया जा रहा है जिससे आम जन लाभ ले रहे हैं,नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों लोगों ने इस कार्य को सराहना किया ,इस कड़ी धूप में राहगीरों व मजदूरों वर्ग को आसानी से निः शुल्क पानी मिल सके मटका वितरण ग्रामीण क्षेत्रों के हर दुकान के सामने रखा गया है जिससे आसानी लोग लाभ ले सकेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जशपुर जिला के जिला संयोजक वीरेन्द्र यादव ने कहा – की जल है तो कल है ,इस भीषण गर्मी में लोगों को आसानी से प्याऊ से शीतल जल मिलेगा इस कार्य से लोगों लाभ मिलेगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी , इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक वीरेन्द्र यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन पाण्डेय,नगर सह मंत्री अमन गुप्ता,कार्यालय प्रमुख आकाश टांडे,जनजाति प्रमुख रमेश नेताम,विद्यालय प्रमुख हर्ष पटेल , भूपेन्द्र पाण्डेय, लोकेन्द्र कुर्रे, अजय इंदवार, पारस नट,अतुल मिर्रे उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button