पत्थलगांव के मुस्लिम कब्रिस्तान में बने बाउंड्रीवॉल का हुआ भव्य लोकार्पण,मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक रामपुकार सिंह,शेखर त्रिपाठी ने शायराने अंदाज में पेश किया भाषण तो विधायक स्वयं को नहीं रोक सके ताली बजाने से

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्थलगांव प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विधायक रामपुकार सिंह के अनुशंसा पर मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान के बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य हेतु 10लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम आज मुस्लिम समाज पत्थलगांव द्वारा एकीकृत महिला बाल विकास विभाग परिसर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामपुकार सिंह,गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह,कुलविंदर सिंह भाटिया,एसडीएम रामशिला लाल,सोसायटी अध्यक्ष अजिताभ कुजूर,पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा,अतुल त्रिपाठी,किशोर यादव,अंकित शर्मा, रोशू फोटवानी एवम प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी सचिव राजेश अग्रवाल, सौरभ त्रिपाठी,दिपेश रोहिला,जितेंद्र अग्रवाल,आकाश शर्मा मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन मौलाना शौकत कादरी द्वारा किया गया।इस दौरान मुस्लिम समाज ने बारी बारी से उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया।वही समाज द्वारा विधायक एवं आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी,आरती सिंह को शाल श्रीफल से नवाजा गया।कार्यक्रम की इसी कड़ी में सर्वप्रथम उद्बोधन देते हुए कुलविंदर सिंह भाटिया ने मुख्यअतिथि विधायक रामपुकार सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि 40 वर्षों से पत्थलगांव विधानसभा में अपनी सेवा देते आ रहे है।इस कार्य का लोकार्पण आज उनके समर्थन और मत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण हुआ।समाज के हितैसी रहे विधायक पूर्व में समाज को भी सहयोग किया गया है।उन्होंने कहा सभी धर्म और जातियों के प्रति बराबर नजर रखते हुए कोई भेद भाव इनके मन में नहीं है।यही खूबियां इनका व्यक्तित्व बनाती है जिनकी कायल जनता है। 40 वर्षों से विधायक लगातार हम सभी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है।

इस दौरान छग शासन गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश भर में अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने राम पुकार सिंह की ओर इंगित करते हुए कहा कि अत्यंत ही सहज सरल व्यक्तित्व के विधायक जनहित में 40वर्षों से सेवा करते आ रहे है।आज जो यह बाउंड्रीवाल की सुपुर्दगी हो रही खुशियों की बात है।इस दौरान श्री त्रिपाठी ने शायरियों की बौछार करते हुए लोगों का मन मोह लिया जिससे उनके भाषण के दौरान शायरियों को सुनकर स्वयं विधायक भी तालियां बजाने से अपने आप को नहीं रोक सके।उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि “खुद मजधार में होकर जो लोगों का साहिल होता है, ईश्वर शोहरत भी उसी को देता है जो विधायक की तरह काबिल होता है”उन्होंने कहा मेरे राजनीतिक गुरु रामपुकार सिंह रहे हैं इनके तालिम को मैने सिखा है।वहीं उन्होंने दूसरी शायरी पेश करते हुए कहा– “क्या-क्या बनाने आए थे क्या क्या बना बैठे,कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे” अरे हम से तो जात अच्छी है उन परिंदों की जो कभी मंदिर पर जा बैठे और कभी मस्जिद पर जा बैठे” जिसके बाद मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल पर रंग ला दिया।श्री त्रिपाठी ने तीसरी शायरी कही– “शहरों में शहर मैंने भी देखे हजारों शहर,, सबसे अच्छा सबसे सुंदर सबसे निराला सबसे प्यारा एक कौमी एकता वाला मेरा पत्थलगांव शहर”उन्होंने कहा आज हम सभी धर्म के लोग एक हो कर पत्थलगांव के विकास के प्रति कार्य कर रहे हैं। जहां दवा से काम नहीं होता वहां दुआ से काम होता है।उन्होंने कहा विधायक छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विधायक होते हुए भी एक आम आदमी की तरह सादा जीवन जीते है।इन्होंने 8बार चुनाव लड़ा है और 8 बार विधायक बने हैं, और मंत्री भी बन चुके हैं।जिनके सानिध्य में रहते हुए ऐसे मौकों को हमेशा शिरकत करते आ रहा हूं।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रामपुकार सिंह ने आज के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर मुस्लिम समाज के मौजूद समस्त वरिष्ठजनों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 8बार के विधायक होने का श्रेय मेरा नहीं है लोगों का है।मुझे देखने वालो की तो हजारों आंखें है।राजनीतिक जीवन में जो मुझे अधिकार मिला उसका उपयोग समाज सेवा के रूप में करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहा।समाज की सेवा और गरीबों की सेवा करना ईश्वर के सेवा करने से कम नहीं होता।श्री सिंह ने कहा इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपना कार्य किया और आगे भी लगातार जनहित में विकास कार्य करते रहेंगे।कांग्रेस पार्टी से मुझे सन1977 में विधायक की टिकट मिली और मैंने चुनाव लड़ा।सच्ची बात कहूं तो मैं अकेला चला था लेकिन पीछे कारवां बनता गया।मगर उस कारवां को झांक कर देखना कईयों के नसीब में नहीं होता।लेकिन मेरे नसीब में वह हुआ और कारवां टूटा नहीं उस कारवां की हिफाजत और बढ़ोतरी देखकर मुझे अत्यंत खुशी हुई।वही एक ताकत थी जो 8वीं बार आपके आशीर्वाद ने मुझे यहां तक पहुंचाया।आने वाले कल के लिए भी हर प्रकार की सेवा सरकार के माध्यम से करते रहेंगे।इस दौरान क्षेत्रों के गांव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बनगांव में भी मुस्लिम समाज ने जो मांग की हमने थोड़ा बहुत देने का जरूर प्रयास किया और आगे भी आप सभी के आशीर्वाद से सेवा का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा हम सभी एक हैं वास्तव में पत्थलगांव अपने आप में एक बेमिसाल क्षेत्र है जहां हम सभी निवास करते हैं।लोगों ने कई दशकों से व्यवस्था बनाकर सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।उन्होंने कहा भविष्य में पत्थलगांव विकास के शिखर तक जाएगा।जिससे यहां की तरक्की और खुशहाली बनी रहेगी।

इस दौरान कार्यक्रम में अबरार खान,हाजी अनीस,मो.बशीर,मो.अनवर,मो.मुस्लिम,मो. मनसूर,मो.रेहान,मुस्लिम समाज सदर मो.यासीन,मुस्ताक खान, मो.शियामुद्दीन,मो.कासीम, निशामुद्दीन खान(प्यानी),मोनू खान,मो. केसर,मो.इस्माइल, मो.मजहर,अनवर अली, मो.मेराज,आरिफ अली,इमरान खान समेत अन्य मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button