नहाए खाए के साथ पूजा की आज से शुरुआत छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरणों पर छठ घाट सजधज कर तैयार
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव में छठ पूजा मनाने के लिए आज नहाए खाए के साथ छठी मैया के उपासना के पर्व की शुरुआत हो चुकी है हिंदू आस्था का एक ऐसा पर्व जिसमें मूर्ति पूजा शामिल नहीं है। इस पूजा में छठी मैया के लिए व्रत किया जाता है यह व्रत कठिन व्रत में से एक माना जाता है छठ पूजा के पहले दिन को नहाए खाए के नाम से जाना जाता है आज के दिन व्रत करने वाली महिलाएं एवं पुरुष एक समय का भोजन कर अपने मन को शुद्ध करते हैं आज के दिन घर में शुद्धता का बहुत ध्यान रखा जाता है लहसुन, प्याज बनाने की मनाही रहती है नहाए खाए वाले दिन व्रती महिलाएं लौकी की सब्जी ,चने की दाल ,चावल और मुली खाती हैं
दूसरे दिन पूरे दिन का उपवास
छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है इस दिन व्रती पूरे दिन का उपवास रखती हैं खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर का उपवास खोलती हैं इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। इस दिन प्रसाद बनाने के लिए नए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है ।
तीसरे दिन बनाए जाएंगे विशेष पकवान
तीसरे दिन शाम को डूबते हुए सूर्य का अर्ध दिया जाता है इसे संध्या अर्ध भी कहा जाता है इस दिन व्रती महिलाएं भोर में सूर्य निकलने से पहले रात को रखें मिश्री पानी पीती हैं इसके अगले दिन अंतिम देने के बाद पानी पीना होता है ।संध्या अर्ध के दिन विशेष प्रकार का पकवान ठेकुआ और मोसंबी फल सूर्य देव को चढ़ाया जाता है और उन्हें दूध जल से अर्घ्य दिया जाता है सोमवार को संध्या अर्घ्य देकर छठ पूजा की होगी समापन इस दिन व्रती महिलाएं और पुरुष छठी मैया और सूर्यदेव से अपनी संतान और पूरे परिवार की सुख शांति एवं कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करती हैं और इसके बाद व्रती घर के देवी देवताओं के पूजन और प्रसाद खाकर व्रत का समापन करती हैं।
पत्थलगांव पूरन तालाब स्थित छठ घाट में समाज के लोगों द्वारा छठ पूजा मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है पूरे छठ घाट को रंगीन रोशनी उसे सजाया गया है पूरे छठ घाट के आसपास की सफाई पूरी कर ली गई है भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि हमारे समाज के लोगों द्वारा बड़े ही
धूमधाम से छठ पर्व मनाया जावेगा पूरे शहर में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं छठ के लिए पूरी सुरक्षा एवं पूजा की तैयारियां कर दी गई हैं।