जशपुर के 35 साल के इतिहास में पहली बार विधायक घर घर जाकर दिवाली की बधाई के साथ मिठाई दे रहे विनय भगत

मुकेश अग्रवाल

जशपुरनगर:- जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटें कांग्रेस के कब्जे में आने के बाद जसपुर के विधायक विनय भगत लोगों की जन भावनाओं के अनुरूप 35 सालों के बाद ऐसे पहले विधायक हैं जिनके द्वारा दिवाली की बधाई एवं मिठाई घर घर जाकर खुद अपने हाथों से दे रहे हैं ऐसे विधायक को पाकर जसपुर वासी काफी गदगद हो चुके हैं

।जशपुर विधायक विनय भगत दीपावली और छट पूजा की शुभकामनाएं मिठाई गिप्ट देते हुए जशपुर शहर के लोगों के बीच उनके घर उनके दुकानों में जाकर दे रहे हैं शुभकामनाएं। जशपुर के सभी वार्डों में हर घर जा कर देंगे विधायक विनय भगत अपने हाथों से मिठाई डिब्बा। बता दें विधायक विनय भगत हर एक दुकानों में हर घर जाकर दीवाली

शुभकामनाएं मिठाई के साथ दे रहे हैं।।

Related Articles

Back to top button