सन्ना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे जशपुर पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की ठानी

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 23.10.2021 को मुखबीर से थाना प्रभारी सन्ना को सूचना मिली कि ग्राम कवई निवासी मो. सलीम अंसारी अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरत लाल साहू हमराह गवाह एवं स्टॉफ को लेकर तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही हेतु आरोपी मो.सलीम अंसारी के ग्राम पहुंचने पर मिला, गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके द्वारा घर के बाड़ी में छुपाकर रखे एक झोला में 01 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 15000 /- रू. पेश करने पर मिला। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर प्रकरण के *आरोपी मो. सलीम अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कवई* के विरूद्ध थाना सन्ना में 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 24.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में प्रकरण में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरत लाल साहू, प्र.आर. जुनास केरकेट्टा, आर. प्रदीप पाण्डेय, आर. बूटा सिंह, आर. सुरेश कुमार राम एवं म.आर. तुलसी कोसले का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button