*मेरे पिता के अधूरे सपने के साकार होने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं धन्यवाद यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी– विनय भगत*

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव/*जशपुर नगर — मेरे आदरणीय पिता स्व.श्री रामदेव भगत जी का सपना था जशपुर के हॉकी खिलाड़ियों के लिए सुसज्जित स्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम हो जिसमे जशपुर के प्रतिभावान खिलाड़ी खेल कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जशपुर जिले का नाम रौशन कर स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा सकें आज मेरे स्व.पिता श्री का सपना साकार होते देख मुझे गर्व महसूस हो रहा है इसके लिए मैं प्रदेश के यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और खेल मंत्री श्री उमेश पटेल जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं । उक्त बात जशपुर के लाडले और लोकप्रिय विधायक विनय भगत स्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में सरगुजा जोन जशपुर और बस्तर बालिका ग्रुप के प्रारंभिक मैच के दौरान कही । विधायक श्री विनय भगत ने आगे बतलाया की उनके पिता स्व.श्री रामदेव भगत जी 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी को पत्र लिखकर जशपुर में स्टोटर्फ स्टेडियम बनाने की मांग की थी। मांग स्वीकार करते हुए स्व.जोगी जी ने जशपुर में स्टोटर्फ स्टेडियम बनाने की घोषणा भी कर दी थी । किन्तु वर्ष 2003 के बाद सत्ता परिवर्तन होने से 2004 से नवम्बर 2018 तक कभी भी बीजेपी की सरकार ने हॉकी स्टोटर्फ स्टेडियम निर्माण की ओर ध्यान नही दिया । पुन: नवम्बर 2018 के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के तत्काल बाद मेरे द्वारा प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,खेल मंत्री श्री उमेश पटेल जी से मिलकर जशपुर में स्टोटर्फ स्टेडियम बनाए जाने का बार बार आग्रह किया जिसके परिपालन में प्रदेश के यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 2003 में घोषित हॉकी स्टोटर्फ स्टेडियम को जल्द बनाने की घोषणा की जिसका सुखद परिणाम आज हमारे सामने राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है जिसमे हमारे बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल का प्रदर्शन कर देश और दुनिया में हमारा नाम रौशन कर सकेंगे । 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 2022 जशपुर लीग मैच मे संभाग जोन जशपुर की बालिका ग्रुप ने बस्तर बालिका ग्रुप को चार गोल से हराकर दूसरे राउंड में जगह पक्की की मैच का भरपूर आनन्द उठाते हुए विधायक विनय भगत ने सभी बालिका खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद,अनुविभागीय अधिकारी श्री बालेश्वर भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,मंगल पाण्डेय,अंशुल गुप्ता,रमीज खान,सतीश गुप्ता,निखिल रवानी,साजिद इमाम,माजिद इमाम,विशेष रूप से उपस्थित थे ।*

Related Articles

Back to top button