लाखों रुपए की बन रह पत्थलगांव कुमेकेला प्रधानमंत्री सड़क का निकला जनाजा जीरो पॉइंट पर सड़क की चौड़ाई को कम कर बना रहा ठेकेदार अधिकारियों से मिलीभगत की उठ रही बू

पत्थलगांव
पत्थलगांव से कुमेकेला करूंमहुआ चौक तक प्रधानमंत्री सड़क बनाई जा रही है जिस की गुणवत्ता को लेकर लगातार ही नागरिकों एवं ग्रामीणों द्वारा उठाई जाती रही है जिसको लेकर पत्थलगांव एसडीएम को भी शिकायत की गई थी ठेकेदार द्वारा आनन फानन में सकरी सड़क का ही निर्माण किया जा रहा है सकरी सड़क होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जशपुर कलेक्टर को वार्ड के ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत प्रेषित कर सड़क के जीरो पॉइंट को चौड़ा कर बनाने के लिए लिखित में शिकायत की गई थी जिसके बाद जसपुर कलेक्टर ने एसडीएम पत्थलगांव व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण कर गुणवत्ता पूर्वक बनाने के निर्देश दिए थे

किंतु ठेकेदार द्वारा बरसात के ठीक पूर्व आनन-फानन में सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व में बनाई गई सकरी सड़क को ही बना दिया जा रहा है नई सड़क बनाने का कोई भी औचित्य नजर नहीं आ रहा है ना ही किसी प्रकार की गुणवत्ता पूर्ण सड़क की खुदाई कर निर्माण किया जा रहा है ।बनाई गई प्रधानमंत्री सड़क हल्की सी बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जा रहा है पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण सड़क में बनाए गए सोल्डर कीचड़ से सरोवर हो जा रहे हैं जिससे हल्की बारिश में ही नागरिकों को दुर्घटनाएं बने रहने का अंदेशा नजर आ रहा है
पत्थलगांव प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ साय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एसडीएम को लिखित मेंसडक में आ रहे पेड़ वह ठेला को हटाने का आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक हमें आदेश प्राप्त नहीं हुआ है इस कारण हमारे द्वारा सकरी सड़क का ही निर्माण किया जा रहा है।
देखना यह है कि लाखों रुपए की बन रही प्रधानमंत्री सड़क क्या यूं ही सकरी बनाकर नागरिकों के लिए सौंप दी जावेगी या सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाकर किया जावेगा।??

Related Articles

Back to top button