टीएसएस सोसायटी में विधायक रामपुकार सिंह ने किया बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन
![](http://jashpurexpress.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220202-WA0037-780x470.jpg)
,, मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव — विधायक रामपुकार सिंह के कर कमलों से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में लगभग 7 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह के साथ छग गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी की अध्यक्षता में विधिवत पूजा अर्चना कर बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया,रामचरण अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,बबलू तिवारी , अतुल त्रिपाठी ,प्रवीण शर्मा, निशामुद्दीन खान मौजुद थे।कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य विजय त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर टीएसएस अध्यक्ष सुरेश तिग्गा,समिति प्रबन्धक विमलेश अम्बस्थ, उपाध्यक्ष दयाराम यादव ,जमुना देवी,वेदप्रकाश मिश्रा, मुकेश अग्रवाल,दादूराम,रामचन्द्र गुप्ता ,रविशंकर खुटिया, पूनम अम्बस्थ, अजय राजपूत,युंका अध्यक्ष अंकित शर्मा, महेश कुमार सिंह,इस्माईल खान, आनन्द नाग,भोलाराम मुडापारा,श्रीमती चाहावती, क्षत्रमोहन यादव,आनन्द राज,कृषि विस्तार अधिकारी विश्वास,आरईएस एसडीओ मोहन पाल, पीएचई उपयंत्री मुकेश नायक समेत भारी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।इस दौरान विधायक रामपुकार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुवे कहा कि शुरुवाती दौर से ही सेवा सहकारी समितियां लगातार किसानों के हित मे कार्य कर रही है,समिति के सभी सदस्यों को किसानों के हित मे कार्य करने का सौभाग्य मिलता है अन्नदाता स्मृद्ध और खुशहाल होगा तभी राज्य भी खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टि किसानों को मजबूत करने किसान के बेटे भूपेश बघेल की सरकार कार्य कर रही है,उन्होंने किसानों के उत्पादित फसल को उचित मूल्य से खरीदने का निर्णय लिया अब किसान उन्नति को अग्रसर है, सरकार की योजनाओं का लाभ किसान ले रहे है, श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी को संकेत दे दिया है आने वाले समय मे किसानों के हित मे 25 सौ रुपये धान बोनस के बजाय 28 सौ बोनस भी देंगे यह किसानों के लिये सुनहरा संकेत है। आने वाला समय किसानों के लिए ओर बेहतर होने वाला है हमसे जो भी सम्भव होगा हम किसानों के लिए करते रहेंगे ।श्री सिंह ने टीएसएस की बहुचर्चित एवं बेशकीमती जमीन समिति को ही आबंटित हो इसके लिये जिले के अधिकारियों से चर्चा कर स्वयं मुख्यमंत्री से निवेदन करने की बात कही,श्री सिंह ने पत्थलगांव सोसायटी परिसर में भविष्य में दुकान सह सामुदायिक भवन हेतु सहयोग करने की भी बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छग गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि बीते दिनों भाजपा के लोग धान बोनस की किश्त नही मिलने की बात कहते हुए धरना दिया था उन्होंने धरने पर बैठे पूर्व विधायक शिवशंकर साय को चैलेंज करते हुवे कहा कि यदि उनका बोनस का एक भी किश्त यदि बकाया होगा तो वे स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्वयं उनका बोनस दिलाएंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि चार पांच दशकों से क्षेत्र के विकास को कृतसंकल्पित मेरे राजनीतिक गुरु विधायक महोदय श्री रामपुकार सिंह ने आज किसानों को बाउंड्रीवाल की सौगात दिया है। श्री त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुवे कहा कि किसान भाइयों की समस्याओं को पूर्ववती सरकार ने गम्भीरतापूर्वक नही लिया ,उनकी समस्याओं को किसी ने गम्भीरता से सोचा तो वह है हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जिन्होंने किसानों के दर्द को समझा, किसान पुत्र होने के नाते उनके खून में किसान मौजूद है,छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने मुझे भी किसानों का शुभचिंतक कहते हुवे गौसेवा आयोग में सदस्य बनाया यह मेरा सौभाग्य है,इस मौके पर वेदप्रकाश मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हमेशा किसानों के हित मे खड़े रहने वाले लोकप्रिय विधायक रामपुकार सिंह सदैव हम किसानों के साथ है, श्री मिश्रा ने विधायक के समक्ष टीएसएस पत्थलगांव की बहुचर्चित बेशकीमती जमीन को शासकीय रियायत दर में उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों को गुमराह करते हुए प्रदर्शन किया जबकि हमारी सरकार किसानों को हित मे लगातार कल्याणकारी कदम उठा रही है पूर्ववती सरकार में न तो उचित बोनस प्राप्त हुआ और न ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध हो रहा था, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह की अगुवाई में किसानों का ऋण माफी कर धान का उचित बोनस व खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान कुलविंदर भाटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।