आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड से किया सम्मानित

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंकित बंसल भाजपा मंडल अध्यक्ष ,अध्यक्षता संजय लोहिया शाला विकास समिति अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि अजय बंसल नगर पालिका उपाध्यक्ष, सुनील गर्ग भाजपा महामंत्री, जितेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पार्षद कमलाबेक की उपस्थिति में किया गया था ।

सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

उसके पश्चात आत्मानंद स्कूल की प्रिंसिपल तनु ठाकुर द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अंकित बंसल भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया के द्वारा छात्राओं को शिक्षा से वंचित न होना पड़े व समय की बचत हो ईसके लिए निशुल्क साइकिल देने का निर्णय लिया के तहत


आज नवमी क्लास में पढ़ने वाली 55 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया ।

वही पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक कक्षा में आए प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त किये छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य तनु सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे जिले में नाम रोशन करते हुए 10वीं 12वीं क्लास में मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किया है लगातार ही परीक्षाओं के अलावा खेलकूद में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का सफल संचालन धनु यादव व अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम में जितेंद्र अग्रवाल पत्रकार के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।




