श्री गुरुजी बस्ती (रायगढ़ रोड) में 100 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ निकला शताब्दी वर्ष पथसंचलन , “प्रत्येक हिन्दू परिवारों को संघ की विचारधारा से जोड़कर RSS लायेगा देश भर में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन” ; शंभूनाथ (अध्यक्ष , छ•ग• माटीकला बोर्ड)

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव

विश्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभी अपने 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयदशमी का शताब्दी वर्ष पथसंचलन निकाल रहा है । इस वर्ष कुछ अलग है : पहले पूरे नगर अथवा खंड का पथ संचलन एकसाथ निकाला जाता था , किंतु इस वर्ष संघ की अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत प्रत्येक नगरों में चार बस्तियों में संचलन अलग-अलग निकाला जा रहा है । प्रत्येक खंडों में अलग-अलग मंडलों में संचलन का आयोजन किया जा रहा है । जिससे संघ लगभग प्रत्येक घर में पहुंच रहा है , आने वाले समय में संघ पूर्ण महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा । इसी तारतम्य में पत्थलगांव नगर में भी पत्थलगांव नगर में चार बस्तियों का विभाजन किया गया है , जिसमें से 2 बस्ती “पुरानी बस्ती” एवं “आचार्य भरत बस्ती” का पथसंचलन का आयोजन दिनांक 5 व 9 अक्टूबर 2025 को किया गया था । आज तीसरी बस्ती “श्री गुरुजी बस्ती” (रायगढ़ रोड़) से 12 अक्टूबर 2025 को संचलन निकाला गया , जिसमें 100 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

पत्थलगांव के श्री गुरुजी बस्ती (रायगढ़ रोड) का यह शताब्दी वर्ष पथसंचलन Goyal Kindergarden School से प्रारंभ होकर पूरे कोयला फैक्ट्री गली/रायगढ़ रोड में कदम से कदम मिलाकर श्री शारदा दुर्गोत्सव पंडाल में पहुंचकर अपने कार्यक्रम का समापन किया । संचलन में 100 से भी अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया । विजयादशमी पथसंचलन के इस कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख श्री शंकरलाल अग्रवाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कामेश्वर प्रसाद गुप्ता जी (व्याख्याता , अर्थशास्त्र) रहे , “जिन्होंने संघ को एक नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा करने वाला संगठन बताया एवं संघ के क्रियाकलापों को देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए अनुकूल एवं उचित बताया ।” कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए उपस्थित हुए श्री अनंत राम चौहान जी ने कहा : “संघ की विचारधारा एक ऐसी लहर है जो किसी भी देशवासी के लहू को देशभक्ति से ओतप्रोत कर सकती है , संघ के मानकों में यदि सभी देशवासी चलते है तो आने वाले समय में भारत देश एक महाशक्तिशाली विश्व गुरु के रूप में उभर कर आएगा ।” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शंभू नाथ चक्रवर्ती जी (अध्यक्ष , छ•ग• माटीकला बोर्ड) ने कहा ; संघ वर्ष भर में छह मुख्य कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करता है जिसमें से प्रथम है ‘हिंदू नव वर्ष’ द्वितीय ‘हिंदू साम्राज्य दिवस’ तृतीय ‘रक्षाबंधन’ चतुर्थ ‘गुरु पूजन’ पंचम ‘विजयदशमी’ एवं षष्ठम ‘मकर संक्रांति’… संघ के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस वर्ष समग्र विश्व में शताब्दी वर्ष पद संचलन का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें बढ़ चढ़कर हिंदू परिवार हिस्सा ले रहे हैं । इन बातों को रखने के पश्चात शंभूनाथ जी ने आज के मॉडर्न हिंदुओं पर तंज कसा एवं कहा की हम सभी रोमन कैलेंडर के हिसाब से चलने लग गए हैं हमें पता नहीं है कि मकर संक्रांति कब आती है ? रक्षाबंधन का आयोजन कब होता है ? विजयदशमी का आयोजन कब होता है ? हिंदू नव वर्ष कब मनाई जाती है ? इन सभी का कारण हमारे देश के शिक्षा मंत्रियों का भ्रष्ट होना है । हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम मोहिउद्दीन अहमद , जो कि अनपढ़ बराबर थे । जिन्होंने पाठ्यक्रम में केवल मुगलों का इतिहास चमकाया एवं जिन इतिहास से देश के बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत होते उनको इतिहासों से छुपाया गया ताकि आने वाले समय में हमारे हिंदू सम्राट क्रांतिकारी के विषय में सभी भूल जाए । लेकिन अब सभी जागरूक हो रहे हैं और हमारी सरकार पाठ्यक्रम में परिवर्तन ला रही हैं और स्थानीय क्रांतिकारियों के विषय में पाठ्यक्रम में पढाया जाने वाला है । जिससे देश के प्रत्येक बच्चे में देशभक्ति का जुनून उत्पन्न होगा और प्रत्येक बच्चा राष्ट्र को प्रथम रखेगा । संघ ने देश में पांच बड़े परिवर्तन लाने के लिए पूर्णत: प्रयासरत है जिससे देश भर में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आएगा !!”

 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रचारक कमलेश चंद्रा जी के मार्गदर्शन में नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल , सह नगर कार्यवाह आयुष अग्रवाल , संपर्क प्रमुख साकेत अग्रवाल , प्रचार प्रमुख राहुल शर्मा , घोष प्रमुख अमन साहू , बस्ती प्रमुख प्रवीण अग्रवाल , सह बस्ती प्रमुख मौसम अग्रवाल , रमेश (पप्पल) गोयल , हरिओम अग्रवाल , श्याम शर्मा , संतोष साहू , अनिल अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे । साथ ही जिला सेवा प्रमुख अनूप मित्तल जी , जिला मुख्य मार्ग प्रमुख जगदीश यादव जी एवं जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सतीश मिश्रा जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ ।

Related Articles

Back to top button