पत्थलगांव का अपेक्स बैंक कोरोना की उड़ा रहा धज्जियां अपेक्स बैंक अधिकारियों को नहीं है कोरोना वायरस की परवाह आखिर ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कब गिरेगी गाज??

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव। अपेक्स बैंक का हाल बेहाल
जहा कोरेना काल सिर पर खड़ा है। वही अपेक्स बैंक के आगे लगा भीड़ कोरेना नियमों की उड़ रही है। धज्जियां जहां एसडीएम पत्थलगांव ने एक दिन पहले ही जनपद के सभाकक्ष में बैठक कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व्यापारियों सहित सभी विभाग के लोगों से कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करने कहा था वही पत्थलगांव के अपेक्स बैंक जहां दूरदराज से किसान रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। वहां ना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।और न चेहरे पर मास्क है। इस तरह हम सब कैसे कोरोना संक्रमण को रोकने सफल हो संकेगे आज जहां हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। कि वह चेहरे पर मास्क लगाएं और लोगों से दूरी बनाकर रखें भीड़भाड़ कम करें पर अपेक्स बैंक में इस तरह की कोई बाते देखी नहीं जा रही है। अपेक्स बैंक के मैनेजर की लापरवाही से कोरेना नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। इस तरह कभी भी हम कोरेना संक्रमण की जंग जीतने में सफल नहीं हो सकेंगे आज पूरे देश में हर तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हर तरह की कोशिश की जा रही है। जिसमे हर एक बयक्ती की देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का समय है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से दुकानदारों एवं बैंकों से कहां है। की अपने दुकान और ऑफिस के सामने दूरी बनाते हुए गोल गोल निशान बनाएं पर इस तरह की कोई गोल निशान अपेक्स बैंक में देखा नहीं जा रहा है। वही लगातार मिल रही शिकायतें जिसमें अपेक्स बैंक के द्वारा किसानों को रकम निकालने में भारी परेशानी आ रही है। किसानों का कहना है। की हमारे अपने रुपए ही निकालने से ही बैंक अधिकारी मना करते है। वही अपेक्स बैंक में लगा एटीएम ज्यादातर समय खराब रहता है। जिसके कारण भी किसानों को रुपए निकालने में भारी मुश्किल हो रही है।
अपेक्स बैंक बीएम राजकुमार यादव ने बताया की किसानों अपने रुपए निकालने पहुंचते है। हमारे द्वारा सोशल डिस्टेंश का पालन करवाया जा रहा है। एक किसान को 50 हजार रु. तक ही दिया जा रहा है। क्योंकि हमे काफी किसानों को रुपए देने होते है। हमे जितना रुपया मिलता है। वो खत्म हो जाता है। फिर हमे बैंक पैसा लेने जाना पड़ता है। एटीएम चालू है। कभी कभी सर्वर की खराबी के कारण मुश्किल होती है।

Related Articles

Back to top button