महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 का कल अग्रसेन चौक से आरती व ध्वज पताका के साथ अग्रसेन भवन पहुंचकर किया जावेगा उद्घाटन  7 दिनों तक अग्रसेन भवन में अग्र समाज के होंगे विविध प्रकार के प्रतियोगिता के कार्यक्रम 

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 का कल महाराजा अग्रसेन चौक में आरती के पश्चात अग्रसेन ध्वज पताका लेकर अग्र रैली निकालते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर महाराजा अग्रसेन जयंती का उद्घाटन किया जावेगा। महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने के लिए अग्रवाल नवयुवक समिति के दिवाकर (अध्यक्ष नवयुवक समिति) के साथ पूरी टीम ने तैयारी पूरी कर ली है ।अग्रसेन जयंती के कल के उद्घाटन के पश्चात मीठा बनाओ प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत की जावेगी ।कल अग्रसेन भवन में मिट्टी के गणेश बनाओ, बाल अवतार बनो प्रतियोगिता ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनो प्रतियोगिता के साथ पब्लिक फिगर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।अग्रवाल नवयुवक समिति के सचिन हर्षित विजय अग्रवाल द्वारा कल के अग्रसेन जयंती उद्घाटन कार्य में कार्यक्रम में अग्रवाल बंथुओ को ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति देने का आग्रह भी किया है जिससे समाज की एकता को मजबूती प्रदान हो सके।

Related Articles

Back to top button