पत्थलगांव पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी हेमंत यादव उर्फ हर्षित यादव महुआ टिकरा निवासी को दुर्ग से पकड़ कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे  छेड़छाड़ के बाद आरोपी फरार था 

     मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

मामला इस प्रकार है कि पत्थलगांव में पीड़ित आदिवासी युवती पथलगाव के एक शो रूम में काम करती थी, वह दिनांक 27.04.2025 के रात्रि 10:30 बजे अपने किराये के रूम में थी उसी समय महुवाटिककरा पत्थलगांव का हेमन्त यादव उम्र 22 वर्ष प्रार्थिया के किराये के रूम में जबरन अंदर घुस गया और गंदी नियत से प्रार्थिया का हाथ पकड लिया और छेड़छाड़ किया। इस पर आरोपी हेमन्त यादव के विरूद्ध अपराध कमांक 89/2025 धारा 74, 331 (5),351 (2), 115 (2) भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पीड़िता अनुसूचित जनजाति वर्ग के होने तथा आरोपी हेमन्त यादव के अन्य पिछड़ा वर्ग के होने पर आरोपी के विरूद्ध अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3 (ii) (v) (A), 3(i) (ब) (i) (ii) परिलक्षित होने पर दिनाँक 04.05.2025 को जोडी गई।

आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था जिसे सायबर सेल की मदद से थाना कुम्हारी जिला दुर्ग से दिनांक 09.06.2025 को अभिरक्षा में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में SDOP पत्थलगांव धुर्वेस कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, प्र०आर० परमजीत सिंह, आर. पदुम वर्मा, आर. तुलसीदास रात्रे एवं सायबर सेल से अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button