नगर पंचायत पत्थलगांव में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह द्वारा प्रेसिडेंट इन काउंसिल का किया गठन

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव में अध्यक्ष संगीता सिंह द्वारा प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया जिसमें संगीता सिंह अध्यक्ष के पास विधि सामान्य प्रशासन तथा सामान्य प्रायोजन समिति,अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष को सभापति आवास तथा पर्यावरण लोक निर्माण और जल कार्य समिति की जिम्मेदारी सोप गई है वहीं ममता यादव को सभापति खाद्य आपूर्ति स्वास्थ्य एवं अस्पताल समिति ,श्याम नारायण गुप्ता सभापति राजस्व तथा बाजार समिति ,कविता नारंगे शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण समिति ,हीरालाल टोप्पो सभापति पुनर्वास तथा नियोजन समिति का कार्य सौपा गया है । नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह ने नगर विकास के लिए सभी विभागों की सभापति की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत सभी विभागों के सभापति नगर विकास के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए कार्य करेंगे ताकि नगर का विकास को गति मिल सके।