उमेश कुमार यादव सन्ना थाना अंतर्गत हत्या के फरार आरोपी को जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गुजरात से पकड़कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे  गुजरात एसपी ने फरार आरोपी के साथ जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के लिए भेजा मिठाई का डब्बा

मुकेश अग्रवाल

 

पत्थलगांव /सन्ना

मामला इस प्रकार है 27.08.23 को ग्राम तूतीटोली मैना, थाना सन्ना निवासी, लाल राम कोरवा पिता बारी राम कोरवा, उम्र 45 वर्ष ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 22.08.23 को शाम लगभग 06.00 बजे वह अपने बहन दामाद से मिलने उनके ग्राम मैना में ही स्थित उनके घर जा रहा था, कि रास्ते में दर्रीदांडी के पास कुछ महिलाएं पानी लेकर आ रही थी, जो कि उसे पागल समझकर हल्ला गुल्ला करने लगी, जिसे सुनकर ग्राम मैना के ही, उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और उसे गंदी गालियां देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट किए थे। रिपोर्ट पर थाना सन्ना में मारपीट व गाली गलौच के लिए भा.द. वि. की धारा 294,506,323 व 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था, व में प्रार्थी लाल राम कोरवा को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सन्ना में एडमिट किया गया था कि इसी दौरान रिपोर्ट के एक दिन बाद ही दिनांक 28.08.23 को ईलाज के दौरान प्रार्थी लाल राम की मृत्यु हो गई,। शव के पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मारपीट से आई चोट के कारण मृत्यु होना बताने पर, थाना सन्ना में उक्त तीनों आरोपियों क्रमशः उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव के विरुद्ध 302 भा द वि का अपराध दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपी संत कुमार यादव उम्र 38 वर्ष तथा टूपो यादव उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मैना थाना सन्ना को गिरफ्तार कर दिनांक 29.08.23 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था तथा हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी डंडा को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त कर लिया गया था।

उक्त मामले में एक आरोपी उमेश कुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मैना थाना सन्ना जिला जशपुर (छ. ग) घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को, मुखबीर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला ,कि उक्त फरार आरोपी उमेश यादव, गुजरात राज्य के डोंगरी नाम के एक गांव में जो कि जिला बलसाड (गुजरात) के अंतर्गत आता है, वहां मुंबई ढाबा नाम के एक ढाबे में काम कर रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व एस डी ओ पी बगीचा श्री दिलीप कोसले के मार्गदर्शन में थाना सन्ना से पुलिस की एक टीम को फरार आरोपी की पतसाजी हेतु गुजरात रवाना किया गया, जहां ग्राम डोंगरी, थाना डोंगरी जिला बलसाड से पुलिस टीम के द्वारा आरोपी उमेश यादव को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। जिसे दिनांक 08.03.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की विवेचना एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना सन्ना से थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्ष बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे व आरक्षक अभय चौबे की सराहनीय भूमिका रही है।

 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस फरार आरोपियों के धर पकड़ हेतु विशेष प्रयास कर रही है, आने वाले समय में, और भी फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

*बलसाड(गुजरात) एसपी ने जशपुर एस एस पी को भिजवाया फरार आरोपी के साथ मिठाई का डब्बा भी* हत्या के फरार आरोपी उमेश कुमार यादव को पकड़ने जशपुर पुलिस जब जिला बलसाड(गुजरात) गई, तो वहां के एस पी करण राज बाघेला व एस एस पी जशपुर शशि मोहन सिंह के बीच में संपर्क हुआ, बलसाड एस पी ने एस एस पी जशपुर को प्रोमिस किया, कि उक्त मुजरिम को पकड़ने में उनकी टीम पूरी मदद करेगी और वादा किया कि आपके मुजरिम के साथ मिठाई का डब्बा भी भेजूंगा और इसके तीन घंटे अंदर ही जशपुर पुलिस व गुजरात पुलिस ने फरार मुजरिम उमेश कुमार यादव को ढूंढ निकाला। इसके तत्काल बाद बलसाड एस पी ने जशपुर एस एस पी शशि मोहन सिंह को व्हाट्सअप के माध्यम से उस मुजरिम की फोटो भेजकर सूचित किया कि उन्होंने आपके जिले के फरार आरोपी को ढूंढ लिया है। जशपुर एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने उन्हें व उनके टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और जब जशपुर पुलिस की टीम वापस आई, बलसाड एस पी ने उनके साथ मिठाई का डब्बा भी भिजवाया। मिठाई प्राप्त होने के बाद जशपुर एस एस पी ने पुनः बलसाड(गुजरात) एस पी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*

Related Articles

Back to top button