बूंदाबांदी से बढ़ रही ठंड, बस स्टैंड में यात्रियों के लिए नगर पंचायत कर रही अलाव की व्यवस्था

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव । जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोगों की राहत के लिए नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। दरअसल बीते 3 दिनों से क्षेत्र अंतर्गत तापमान में गिरावट आई है। वहीं बादल भी छाए हुए हैं और शीत ऋतु के शुरुआती दौर में ही ठंड बढ़ती जा रही है। देर रात तक सड़कों पर घना कोहरा छा जाने से लोगों को आवागमन में भी दिक्कतें हो रही है। यहां बस स्टैंड में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर के लिए आते है और बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

 

इसके साथ ही नगरवासियों की मांग के अनुसार अन्य सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी,जिसे तापकर लोग ठंड दूर कर सकेंगे। विदित हो कि दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है आने वाले दिनों में तापमान पर और अधिक गिरावट देखी जाने की संभावना है, क्योंकि वन आच्छादित जिला होने की वजह से यहां ठंड लगातार बढ़ती जा रही है।

 

वहीं नगर पंचायत सीएमओ जावेद खान ने बताया कि पत्थलगांव में शाम होते ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है। वही ठंड को लेकर शाम को बस स्टैंड में राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया अलाव को लेकर सूखे पेड़ों को काटकर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लकड़ी का प्रबंध कर लोगों के लिए व्यवस्था किया जा रहा है।

 

वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी रेवा यादव का कहना है कि बस स्टैंड में अलाव की व्यवस्था की गई है जल्द ही नगर के अन्य वार्डों एवं सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles

Back to top button